इस फिल्म ने दुनिया भर में किया था 286 करोड़ की कमाई, शेखर कपूर ने पेश किए आंकड़ें, अब बन रही मूवीज पर उठाए सवाल

मुंबई. फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur)  एक बेबाक और सुलझी हुई शख्सियत हैं. वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फिल्मों और सेलेब्स से जुड़े अज्ञात और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स शेयर करते हैं. उनके पास फिल्मों से जुड़ा ज्ञान का भंडार है और समय-समय पर वह अपने ज्ञान से लोगों को अवगत भी करवाते रहते हैं. हाल में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म का एक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. इस कलेक्शन को जानकर सभी लोग हैरान हो गए हैं. फिल्म का कलेक्शन लोगों को हैरान कर रहा है. ऐसे में कुछ लोग इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर भी सवाल उठा रहे हैं और उनसे इसका स्रोत के बारे में पूछ रहे हैं. ऐसा क्यों है, चलिए आपको बताते हैं.

शेखर कपूर ने 40 से लेकर 70 के दशक के बीच अंतररष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर एक भारतीय फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. इस फिल्म का नाम आवारा है. फिल्म में राज कपूर और नरगिस लीड रोल में थे. यह पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म थी, जिसने इतनी ज्यादा कमाई की. शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या आप जानते हैं कि 1940 और 1968 के बीच दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्में सभी भारतीय फिल्में थीं?

Shekhar Kapur Tweet

शेखर कपूर ट्वीट.

‘आवारा’ ने 286 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया

शेखर कपूर ने आगे लिखा, “उनमें से सबसे ज्यादा कलेक्शन 1968 में आई फिल्म राज कपूर (Raj Kapoor) की ‘अवारा’ थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 35 मिलियन डॉलर का था. इसके बाद, हमको क्या हुआ?” इस कलेक्शन को रुपए में बदला जाए तो कलेक्शन 286 करोड़ 32 लाख 65 हजार 500 रुपए का रहा. शेखर के इस ट्वीट पर लोगों हैरानी भी जताई और सवाल भी उठाए.

शेखर कपूर के ट्वीट पर कुछ ने किए सवाल, कुछ किया सपोर्ट

एक यूजर ने सवाल उठाया, “यह फिल्म बॉलीवुड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में क्यों नहीं है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुगल ए आजम दूसरे नंबर था.” एक अन्य यूजर कमेंट कर बताया कि अब फिल्में इंटरनेशनल लेवेल पर इतनी कमाई क्यों नहीं कर रही हैं. यूजर ने लिखा, “खराब स्क्रिप्ट, कहानी, मौलिकता और आखिरी लेकिन कम से कम भाई-भतीजावाद नहीं था.”

.

Tags: Raj kapoor

FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 14:10 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *