एक्ट्रेस ने विवेक मुश्रान को छोड़ा; फिर 20 साल बड़े शादीशुदा से लगाया दिल!, एक झटके में हुआ सब खत्म

मुंबई. फिल्मी दुनिया में प्यार होना और फिर टूट जाने का सिलसिला चलता रहता है. साथ में काम करते हुए आंखें अक्सर चार हो जाती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है, जिसके हिस्से में प्यार आया लेकिन कभी सफल नहीं हो सका. एक्ट्रेस ने पहले विवके मुश्रान से दिल लगाया. इसके बाद उम्रदराज नाना पाटेकर को दिल दिया, लेकिन हर बार दर्द हाथ लगा. इसके बाद शादी की लेकिन वह भी दो साल ही टिक सकी.

साल 1991 में सुभाष घई (Shubhash Ghai) फिल्म ‘सौदागर’ (Saudagar) लेकर आए थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राजकुमार (Raajkumar) की लीड भूमिका वाली इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला था. फिल्म के जरिए दो नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह थे विवेक मुश्रान (Vivek Mushran) और मनीषा कोईराला (Manisha Koirala). इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मनीषा और विवके के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. लेकिन समय के साथ मनीषा ने विवेक को छोड़ कॅरियर पर फोकस करना शुरू कर दिया.

manisha koirala, nana patekar, vivek mushran, bollywood love stories, bollywood breakups, manisha koirala love life, manisha koirala news, bollywood news

(pc:twitter@marks_tyre)

उम्र से बड़े कलाकार से जुड़ा दिल
मनीषा का कॅरियर सही चल रहा था और उन्हें निर्देशक अप्रोच भी कर रहे थे. साल 1996 में उन्होंने फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की. इस फिल्म के जरिए उनकी मुलाकात नाना पाटेकर से हुई. पहले से शादीशुदा और उम्र में 20 साल बड़े नाना में मनीषा को एक समझदार व्यक्ति नजर आया. फिल्म की शूटिंग के दौरान वे उनसे काफी इम्प्रेस हो गईं. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘खामोशी’ में मनीषा और नाना को कास्ट किया. हालां​कि फिल्म में दोनों बाप-बेटी के रोल में थे लेकिन सेट पर दोनों के प्यार के चर्चे थे. मनीषा प्यार में इस कदर डूब गई थीं कि वे चाहती थीं कि नाना उनसे शादी कर लें.

manisha koirala, nana patekar, vivek mushran, bollywood love stories, bollywood breakups, manisha koirala love life, manisha koirala news, bollywood news

(pc:twitter@BombayBasanti)

रूम में देख लिया था एक्ट्रेस के साथ
नाना पाटेकर अपनी पत्नी नीलकांती से अलग रहते थे. ऐसे में मनीषा चाहती थीं कि नाना उनके साथ घर बसा लें. लेकिन नाना इस दिशा में फैसला नहीं कर पा रहे थे और इसे लेकर मनीषा काफी परेशान थी. दूसरी तरफ नाना का नाम आएशा जुल्का के साथ भी जुड़ रहा था. खबरों की मानें तो एक दिन रूम में नाना और आएशा को मनीषा ने साथ देख लिया था. बस, यही वह दिन था जब वे हमेशा के लिए नाना से दूर हो गईं.

इसके बाद मनीषा ने 2010 में सम्राट दहल से शादी की लेकिन यह शादी भी नहीं टिक सकी. साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Manisha Koirala, Nana patekar

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 07:30 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *