कब होगी Bumrah की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? सामने आया बड़ा अपडेट, KL Rahul का Asia Cup में खेलना मुश्किल

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। माना जा रहा है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वहीं, एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे केएल राहुल का एशिया कप में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

बुमराह की फिटनेस पर आया अपडेट

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल सितंबर में खेला था। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगर सबकुछ सही रहा, तो बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।

राहुल मिस कर सकते हैं एशिया कप

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल का एशिया कप तक फिट हो पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। राहुल ने अपने दाहिने जांघ की सर्जरी कराई थी और वह इन दिनों एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। राहुल कब तक फिट हो पाएंगे, यह भी कहना अभी काफी मुश्किल है। वहीं, बैक सर्जरी के बाद श्रेयस अय्यर भी अब तक फुल फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं।

31 अगस्त से होना है एशिया कप का आयोजन

एशिया कप 2023 का आयोजन पहली बार हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। चार मैचों की अगुवाई पाकिस्तान करेगा, तो बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप का फॉर्मेट 50 ओवर का होगा। पिछली बार श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *