मुंबई. बॉलीवुड का वो एक्टर, जिन्होंने 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली एक-दो नहीं बल्कि 6 फिल्में दी हैं. 100 से ज्यादा फिल्मों में वह काम कर चुके हैं और तो और एक्टर को सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी हासिल हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका 90 के दशक का बॉलीवुड का ये सुपरस्टार कभी अपने एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहते थे. लेकिन फिर जोश आया और उन्होंने आज तक हार नहीं मानी. आज एक्टिंग के साथ वह फिल्मों को डायरेक्ट भी करते हैं.
बॉलीवुड में जिस एक्टर ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी. जिन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए, जिनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है. फैंस, जिनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन हैं.
जब 4 शिफ्ट में काम करते थे अजय देवगन
अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया, जिसको सुनने के बाद उनके फैंस दंग हैं. आज खुद को वर्कहोलिक मानने वाले अजय कभी इंडस्ट्री के ज्यादा काम से परेशान हो गए थे और इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. अजय ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2023 में ये खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 90 के दशक में मेरी जिंदगी का एक मुकाम था. आज हम एक समय में एक ही फिल्म करते हैं. उस समय हम एक समय में 14-15 फिल्में करते थे. हम चार शिफ्ट करते थे. हम सुबह 7 बजे काम पर चले जाते थे, एक सेट पर करीब 12 बजे तक शूट करते थे और उसी जींस में दूसरे सेट पर भी चले जाते थे. हम सिर्फ जैकेट या शर्ट बदलते थे.’
अजय देवगन ने 90 के दशक की लगभग हर अदाकार के साथ काम किया है. फोटो साभार: Instagram@bollyflexyvibes
जब लगा रुकना चाहिए?
अजय से पूछा गया कि क्या उन्हें याद है कि उस दौरान उन्होंने कौन-कौन से किरदार निभाए थे? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘नहीं कितनी बार तो हम भूल गए और आप उन फिल्मों को देखें, तो हममें से ज्यादातर एक्टर के पास हर फिल्म में एक ही जोड़ी जूते और जींस होते थे. कई बार सिर्फ एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में जाना होता था. एक जगह से दूसरी जगह जाओ, वहां शूट पूरा करो और फिर काम पर निकल जाओ. उस वक्त एक के बाद एक फिल्म करने के दौरान मुझे महसूस हुआ कि मुझे अब रुकना है, क्योंकि मुझे अपने काम में मजा नहीं आ रहा था’.
क्यों कम कर दी थीं फिल्में
गिल्ड के नियम को उन्होंने याद किया और बताया कि गिल्ड ने एक नियम लागू किया था, क्योंकि एक्टर बहुत सारी फिल्में कर रहे थे. इसलिए फैसला लिया गया कि कोई भी एक्टर एक समय में एक साथ 12 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग नहीं करेगा. ये ऐसा वक्त था जब मुझे लगा कि मैं अब और काम नहीं करना चाहता और मैंने साल में दो या तीन फिल्में करनी शुरू कर दी.’
काम के बिना होती है बेचैनी
काम के करने की ललक पर उन्होंने कहा, वही एक ऐसा मौका था, जब काम को लेकर मेरी भूख खत्म हो रही थी. वरना मुझे काम करना अच्छा लगता है. अब अगर मेरे पास कुछ करने के लिए दो दिनों तक कुछ नहीं होता, तो वाकई मुझे उलझन होगी.
.
Tags: Ajay Devgn
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 13:01 IST