गर्लफ्रेंड के चक्कर में बन गया हीरो, पर्दे पर निभाए आम आदमी के किरदार, दीं एक से बढ़कर एक 7 बेहतरीन फिल्में

नई दिल्ली: साधारण शक्ल और सूरत वाले अमोल पालेकर (Amol Palekar) ने तब नाम कमाया, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े स्टार्स की तूती बोलती थी. दर्शकों के बीच उनकी आम आदमी वाली इमेज काफी पॉपुलर हुई. उन्होंने ‘गोलमाल’, ‘घरौंदा’ और ‘बातों बातों में’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, पर दिलचस्प बात यह है कि वे गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक्टिंग की दुनिया में आए, वरना शायद वे बैंक में क्लर्क की नौकरी करते हुए जिंदगी गुजार देते या फिर पेंटिंग से नाम कमा रहे होते.

अमोल पालेकर एक्टिंग को फुल-टाइम करियर बनाने से पहले बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के तौर पर काम करते थे. वे एक्टर कैसे बने, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. खबरों की मानें, तो अमोल पालेकर अपनी गर्लफ्रेंड चित्रा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए थियेटर से जुड़े थे, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड थियेटर की एक कलाकार थीं.

Amol Palekar latest News, Amol Palekar Life, Amol Palekar movies, Amol Palekar latest movies, Amol Palekar love life, Amol Palekar acting career, Amol Palekar age, Amol Palekar daughter, Amol Palekar wife, Amol Palekar best movies

(फोटो साभार: Instagram@itssmeamol)

अमोल पालेकर की जब थियेटर में सत्यदेव दुबे से मुलाकात हुई, तो उन्हें एक नाटक में एक्टिंग का मौका मिला. इस तरह, थियेटर की रचनात्मक दुनिया से उनका साबका हुआ. अमोल पालेकर ने किसी इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने बेसिक एक्टिंग सत्यदेव दुबे से सीखी थी. इसके बाद, उन्होंने एक्टर के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया था.

Amol Palekar latest News, Amol Palekar Life, Amol Palekar movies, Amol Palekar latest movies, Amol Palekar love life, Amol Palekar acting career, Amol Palekar age, Amol Palekar daughter, Amol Palekar wife, Amol Palekar best movies

(फोटो साभार: Instagram@itssmeamol)

फिल्म ‘गोलमाल’ में उनकी कॉमेडी का अंदाज भला कौन भूल सकता है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के बीच साधारण लुक वाले अमोल पालेकर ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर ‘घरौंदा’, ‘छोटी सी बात’, चितचोर, ‘अपने पराये’ और ‘बातों बातों में’ जैसी यादगार फिल्में दीं. उन्हें ‘गोलमाल’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने बाद में ‘पहेली’, ‘दायरा’ और ‘अनकही’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कीं.

78 साल के अमोल पालेकर अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्हें अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर के दादा का रोल निभाते हुए देखा गया. उनका मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ में भी खास रोल है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आप उनकी बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं, तो आपको उनकी 7 फिल्में ‘छोटी सी बात’, ‘गोलमाल’, ‘रजनीगंधा’, ‘चितचोर’, ‘खामोश’, ‘बातों बातों में’ और ‘रंग बिरंगी’ जरूर देखनी चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Amol Palekar

FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 18:24 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *