मुंबईः गुजरे जमाने की खूबसूरत और फेमस अदाकारा रीना रॉय (Reena Roy Movies) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही आज वह फिल्मी जगत में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी पुरानी फिल्में आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती हैं. वैसे तो रीना रॉय (Reena Roy Mohsin Khan) से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं, चाहे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी कथित लव स्टोरी हो, मोहसिन खान के साथ शादी-तलाक या फिर बेटी सनम की कस्टडी के लिए लड़ी लंबी लड़ाई. रीना ने इंडस्ट्री में ना सिर्फ अपना नाम बनाया, कई सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. लेकिन, उनके लिए ये जर्नी इतनी भी आसान नहीं थी. आज हम आपको रीना रॉय से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनके फिल्मी करियर के शुरुआती दौर से जुड़ा है. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक ऐसी गलती कर दी थी, जिसकी उन्हें बहुत बड़ी सजा मिली. क्या थी वो गलती, आईये आपको बताते हैं.
रीना ने अपने करियर के शुरुआती दौर में छोटे-बड़े सभी रोल किए. लेकिन उनके करियर को उड़ान मिली ‘जरूरत’ फिल्म से. इससे पहले रीना को बीआर इशारा की ‘नई दुनिया नए लोग’ मिली थी. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रीना से एक ऐसी गलती हो गई कि उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. एक्ट्रेस के हाथ से एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में निकलती गई और वह कुछ ना कर सकीं.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ‘नई दुनिया नए लोग’ की आउटडोर शूटिंग चल रही थी. शूटिंग के लिए बीआर इशारा पूरी यूनिट को लेकर बेंगलुरू से पचास मील दूर एक जंगल पहुंचे, यहां पास ही एक रेलवे स्टेशन भी था, जहां शूटिंग होनी थी. शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी थी, निर्माता-निर्देशक ने रीना रॉय और सत्येन को बुलाया और समझाया कि उन्हें पूरी यूनिट को फिर यहां लाने के पैसे नहीं हैं और यहां से पूरे 24 घंटे में सिर्फ एक ही ट्रेन गुजरती है. इसलिए डायलॉग अच्छे से याद कर लो और बिना रीटेक के परफेक्ट शॉट दें.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानेे तो रीना रॉय जब छोटी थी, तभी उनके माता-पिता के बीच डिवोर्स हो गया था.
रीना और सत्येन ने बीआर इशारा को भरोसा दिलाया कि कोई गलती नहीं होगी, वह इसे एक बार में कर लेंगे. ट्रेन की सीटी सुनाई देते ही यूनिट तैयार हो गई. रीना भी सत्येन की आंखों में देखते हुए डायलॉग बोलने लगीं. इसके बाद जैसे ही ट्रेन आई रीना रॉय से गड़बड़ हो गई. ट्रेन के आते ही वह डायलॉग भूल गईं. ये देखकर निर्देशक गुस्से में लाल हो गए, जिन्हें देखकर रीना की आंखों से आंसू बहने लगे. जैसी ही ये बात मुंबई तक पहुंची, एक्ट्रेस के हाथ आई फिल्में एक-एक कर उनके हाथ से निकलने लगीं. ये फिल्में दूसरी हीरोइनों को मिलने लगीं. लेकिन, रीना ने अपनी गलती से सीख ली और ठान लिया कि अब वह अपनी एक्टिंग पर पूरा ध्यान देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment, Reena Roy
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 14:10 IST