नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), जितेंद्र कुमार और अभिषेक बनर्जी सरीखे कई कलाकार हैं जो कभी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल तक सीमित थे, अचानक ओटीटी पर अहम किरदार निभाते दिखे. वे अपनी उम्दा एक्टिंग के जरिये दर्शकों के दिलों में घर कर गए. ओटीटी के जरिये लोगों का सिनेमा की दुनिया की नई प्रतिभाओं पर ध्यान गया. आइए, ऐसे ही उम्दा कलाकारों के बारे में जानते हैं. (फोटो साभार: Instagram@nowitsabhi@jitendrak1)