नई दिल्ली: एक्टर पंकज कपूर और अभिनेत्री नीलम अजीम के घर 25 फरवरी 1981 को जन्में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज 42 साल के हो गए हैं. शाहिद अपने बेटे जैन, बेटी मिशा और वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ मुबंई में एक खुशनुमा जीवन जी रहे हैं. कपल की शादी को 8 साल हो गए हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन के अवसर पर शाहिद कपूर ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातें की.
Etimes से बात करते हुए शाहिद ने अपनी लविंग वाइफ मीरा और बच्चों को लेकर बातें की. न्यूज पोर्टल से बात करते हुए जर्सी स्टार ने अपने जीवनसाथी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनकी एक सुंदर, बहुत समझदार और बहुत सहयोगी पत्नी है जो उनके काम की प्रकृति को समझती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जानबूझकर अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं. यह सुनिश्चित करने पर कि वह अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताएं.
फोटो साभार इंस्टाग्राम @mira.kapoor
रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद ने कहा, “ओह, वे सुनिश्चित करते हैं कि मैं उनके साथ पर्याप्त समय बिताऊं. वह मेरा समय मांगते हैं और मैं उनकी मांगों का गुलाम हूं.” शाहिद ने सफल शादी का नुस्खा भी बताया. उन्होंने कहा कि एक बार जब आप इसमें होते हैं, तो आप इसमें होते हैं और हार मान लेना कोई विकल्प नहीं होना चाहिए. “सब कुछ ऊपर और नीचे होता है, लेकिन अगर आप प्रतिबद्ध हैं, तो आप प्रतिबद्ध हैं. आप जाने नहीं देते और इसी तरह मैं इसे देखता हूं.
शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर को आखिरी बार राज और डीके के वेब शो फर्जी में देखा गया था. शो काफी हिट रहा था और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ भी हुई थी. लेटेस्ट रिपोर्टों की मानें तो निर्माता फर्जी 2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि यह सिटाडेल और फैमिली मैन 3 के पूरा होने के बाद ही शुरू होगी. इसके साथ ही शाहिद जल्द ही अनीस बज़्मी के साथ नजर आएंगे.अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म में शाहिद डबल रोल में दिखने वाले हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 13:15 IST