वहीदा रहमान को ‘वुडन डॉल’ पुकारने लगे थे लोग, शीशा देख करने लगती थीं ये हरकत, पिता को होने लगी थी चिंता

मुंबई. Waheeda Rehman Story: दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसमे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. साल 1955 में तेलुगू फिल्म ‘रोजुलु मरयी’ से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली गुरु दत्त स्टारर ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ से. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इसके बाद वहीदा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल में वह अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल्स’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं. शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को शेयर किया.

अरबाज खान (Arbaaz Khan Show) से बातचीत के दौरान वहीदा रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे किसी ने गुरु दत्त को बताया कि वह उन्हें फिल्म में कास्ट करके गलती कर रहे हैं. वहीदा रहमान ने खुलासा किया कि किसी ने गुरु दत्त (Guru Dutt) को बताया कि वह ‘बेकार’ है और एक ‘लकड़ी की गुड़िया’ की तरह है. यानी दिखने में सुंदर लेकिन किसी काम की नहीं हैं.

अखबार में छपी थी तस्वीर, फिर मिले फिल्मों के ऑफरः वहीदा रहमान

इसके बाद अरबाज खान उनसे पहली परफॉर्मेंस के बारे में पूछते हैं. वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) कहती हैं, “मैंने स्टेज पर परफॉर्म किया. मुझे मेडल मिल रहे हैं. अखबार में एक तस्वीर छपी मेडल लेते हुए. इसके बाद से मुझे बहुत सारी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. अल्लाह ने मेरी दिल की बात सुन ली. नसीब मुझे खींच रहा था.”

” isDesktop=”true” id=”5445623″ >

पिता को सताती थी वहीदा रहमान की चिंता!

अरबाज खान ने वहीदा रहमान से आगे पूछा कि क्या आप शीशे के सामने फिल्म के परफॉर्मेंस करती थीं. इस पर वहीदा रहमान कहा कि उनके पिता हमेशा चिंतित हो जाते थे. उन्होंने एक उनकी मां से कहा कि ये लड़की पागल हो जाएगी. वहीदा ने कहा, “मेरे पिता मेरी मां को मेरा ख्याल रखने के लिए कहते थे क्योंकि उन्हें डर था कि मैं पागल हो जाऊंगीं.”

वहीदा रहमान ने बताई ऐसी हरकत करने की वजह

वहीदा रहमान ने आगे कहा, “फिर एक दिन पापा ने मुझे बुलाया और पूछा- क्यों करते हो ऐसा बेटा? और मैंने कहा कि मेरा दिल करता है कि जब मैं मुस्कुराऊं तो दुनिया मुस्कुराए और जब मैं रोऊं तो दुनिया रोए.” अरबाज खान के शो की वहीदा रहमान चौथी गेस्ट हैं. इससे पहले सलीम खान, जावेद अख्तर और हेलेन शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Arbaaz khan, Waheeda rehman

FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 14:12 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *