नई दिल्ली: जितेंद्र ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने अपने हमउम्र, जूनियर और सीनियर आर्टिस्टों को जाने-अनजाने काफी कुछ सिखाया. वे प्रोड्यूसर्स की भी मदद करने के लिए तैयार रहते थे. कोई प्रोड्यूसर अगर उन्हें तय रकम से कम पेमेंट भी करता था, तो वे कोई बखेड़ा खड़ा नहीं करते थे. जितेंद्र का अपने ज्यादातर कोएक्टर्स के साथ मधुर संबंध थे. उनके ऐसे ही एक करीबी दोस्त हैं शक्ति कपूर, जिन्होंने उनकी जिंदगी से जुडे़ कई राज खोले.
शक्ति कपूर ने जितेंद्र के साथ करीब 50 फिल्मों में काम किया था. इस दौरान, उनसे जीवन के कई अनमोल सबक सीखे. शक्ति कपूर ने ‘आजतक डॉट इन’ से हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने जितेंद्र से सीखा कि कैसे अनुशासित रहना है, सेहत का कैसे ध्यान रखना है. वे सेहत का बहुत ध्यान रखते थे. शक्ति याद करते हुए कहते हैं, ‘उन्होंने एक बार शूटिंग के समय मुझसे कहा कि शक्ति 25 साल से मैंने चावल नहीं खाया है. यह बात करीब 40 साल पुरानी है. उनके टिफिन में सलाद-वेजिटेबल होते थे.’
जितेंद्र 200 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
सेहत का काफी ध्यान रखते हैं जितेंद्र
शक्ति ने आगे बताया कि जितेंद्र फिट रहने के लिए हर रोज सुबह साढ़े 5 बजे उठते थे और पूरे सेट का चक्कर लगाते थे. वे घंटे भर व्यायाम करते थे, फिर करीब आधा घंटा नींद लेने के बाद ठीक 9 बजे सेट पर हाजिरी लगाते थे. वे तब एक स्टार थे, पर उन्होंने कभी अपने स्टारडम का फायदा नहीं उठाया. जितेंद्र अपने सफेद पहनावे के लिए मशहूर थे. उनकी देखा-देखी शक्ति कपूर ने भी सफेद कपड़े पहनना शुरू कर दिया था.
‘वाइट हैंडसम मैन’ कहकर बुलाते थे लोग
जितेंद्र को उनके पहनावे की वजह से ‘वाइट हैंडसम मैन’ कहा जाता था. प्रोड्यूसर्स उनकी पसंद का पूरा ख्याल रखते थे और सेट पर 5-6 एक जैसी ड्रेस रखते थे. शक्ति ने बताया कि जितेंद्र को प्रोड्यूसर्स काफी पसंद करते थे. अगर कभी प्रोड्यूसर फंस जाते थे, तो जितेंद्र पैसों से भी उनकी मदद कर देते थे.
जितेंद्र की बेटी हैं टीवी जगत की मशहूर शख्सियत
81 साल के हो चुके जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. उन्होंने 1974 में शोभा कपूर को जीवनसाथी बनाया था. उनकी बेटी एकता कपूर टीवी जगत की मशहूर प्रोड्यसूर हैं. बेटे तुषार कपूर ने कुछ फिल्मों में काम किया है, पर पिता की तरह उन्हें सफलता नहीं मिली.
.
Tags: Jeetendra
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 20:34 IST