Skip to content

छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीवन प्रयत्न अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया – ज्योतिरादित्य सिंधिया


केंद्रीय संचार एवं उत्तर- पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव कुंज में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सिंधिया ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक “हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी” का विमोचन किया। इस किताब को प्रो. ओमप्रकाश सिंह एवं डॉ. देवेंद्र भारद्वाज द्वारा संपादित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग इतिहास के पन्नों में उलझे रहते हैं और कुछ लोग शिवाजी महाराज की तरह इतिहास बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब 14 वर्ष के शिवाजी ने भगवान शिव के सामने एक प्रण लिया कि किस तरह एक ऐसा राज्य स्थापित किया जाए जिसमें गरीब, मजदूर किसान और हर वर्ग की भागीदारी हो। छत्रपति शिवाजी महाराज ने यह बताया कि किस तरह  स्वराज्य के आधार पर अपने राज्य को मज़बूत किया जा सकता है। उन्होंने आम लोगों और अन्नदाताओं की लड़ाई लड़ी और आक्रमणकारी मुगलों को धूल चटा दी। सिंधिया ने कहा यह किताब शिवाजी महाराज के खिलाफ बनाए गए झूठे नैरेटिव को तोड़ने का कार्य करेगी। 
प्रधानमंत्री मोदी के ‘पंच प्रण’ को छत्रपति शिवाजी के हिंदवी स्वराज से मिली है प्रेरणा : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस पंच प्रण के माध्यम से देश को विकसित ओर आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ा रहे हैं, उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज की प्रेरणा है। आज देश में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के माध्यम से गोली का जवाब गोले से दिया जा रहा है। 
RSS के सिद्धांतों में शिवाजी महाराज की विचारधारा – सिंधिया 
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने मूल सिद्धांतों में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा को आत्मसात किया है। उन्हीं सिद्धांत और विचारों के आधार पर यह संगठन अपना कार्य करता है। 
हिंदवी स्वराज से सिंधिया परिवार का गहरा जुड़ाव- ज्योतिरादित्य सिंधिया 
सिंधिया ने छत्रपति शिवाजी महाराज और सिंधिया परिवार के संबंधों पर बोलते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का इतिहास शिवाजी महाराज के मावले के रूप में शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज का सपना अगर किसी ने पूरा किया तो वो सिंधिया राजवंश के महान योद्धा पाटिलबुवा महादजी शिंदे ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *