
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में गृह कलह की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय ननकाई रिश्तेदारी में गये हुए थे। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की पत्नी और बेटी ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले की है।
बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली खेड़ा मोहल्ले में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ननकाई प्रसाद की पत्नी हीरामनी (46) और उनकी बेटी रंजना (19) ने शुक्रवार सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मां-बेटी के शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में गृह कलह की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि घटना के समय ननकाई रिश्तेदारी में गये हुए थे।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़