दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 592 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर सेशुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार से कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 5,364 है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हुई है।
केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में वायरस के मामले अधिक हैं।
केंद्र सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों की जांच हेतु मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है।
सभी राज्यों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।