Skip to content

rcb will ban ipl 2026 bcci to take action m chinnaswamy stadium


आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड और ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी की गई थी। इस बीच स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं कर्नाटक क्रिकेट संघ के दो अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इन सबके बीच में आरसीबी टीम फंसी हुई है। इस मामले के बाद अब कहा जा रहा है कि, आरसीबी के आईपीएल 2026 का हिस्सा बनने को लेकर बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है। 

आरसीबी के विक्ट्री परेड के हुई इतने बड़ी चूक का कौन जिम्मेदार है, इसको लेकर जांच हो रही है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने बहुत बड़ा सवाल है कि अगर इसचूक में अगर आरसीबी टीम का नाम सामने आता है तो वो आगे क्या फैसला लेगा। बता दें कि, आईपीएल में जितनी फ्रेंचाइजी हैं वो सब कमर्शियल संस्थाओं के रूप में काम करती हैं, लेकिन उनकी भागीदारी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा नियंत्रित की जाती है और उन कॉन्ट्रैक्ट्स में पब्लिक सेफ्टी लेकर कई धाराएं शामिल होती हैं। 

वहीं अगर जांचकर्ता आरसीबी के मैनेजमेंट को सीधा इस गंभीर लापरवाही से जोड़ते हैं तो बोर्ड को न्याय देने और लीग की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए आरसीबी के ऊपर बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी सकती है। 

 बता दें कि, मंगलवार 3 जून को आरसीबी के पंजाब  को हराकर अपना पहला खिताब जीता। जिसके बाद पूरी टीम और बेंगलुरु के फैंस बहुत खुश थे। अगले दिन यानी 4 जून बुधवार को टीम बेंगलुरु पहुंची जहां वो अपने फैंस के साथ जीत का जश्न मनाने वाली थी। लेकिन ये जश्न का माहौल कुछ ही समय में मातम में बदल गया लाखों की भीड़ जमा होने की वजह से वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों ने जान गंवा दी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।   



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *