Skip to content

wwdc25 airpods get camera control in iphone and ipad


 AirPods

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jun 7 2025 5:48PM

Apple अपने वायरलेस ईयरबड्स AirPods को और ज्यादा एडवांस करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी AirPods में कैमरा कंट्रोल, स्लीप डिटेक्शन, नए हेड जेस्चर और AI फीचर्स जोड़ने पर काम कर रही है। इन नए अपडेट्स की झलक WWDC 2025 में 9 जून को देखने को मिल सकती है।

ऐप्पल अपने वायरलेस ईयरबड्स AirPods को और ज्यादा एडवांस करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी AirPods में कैमरा कंट्रोल, स्लीप डिटेक्शन, नए हेड जेस्चर और AI फीचर्स जोड़ने पर काम कर रही है। इन नए अपडेट्स की झलक WWDC 2025 में 9 जून को देखने को मिल सकती है, हालांकि कुछ फीचर्स 2026 या उसके बाद रोलआउट हो सकते हैं। 

साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर AirPods के जरिए आईफोन और आईपैड के कैमरा को कंट्रोल कर सकेंगे। उदाहरण के लिए यूजर स्टेम को टैप करके फोटो क्लिक कर सकते हैं या कैमरा मोड्स स्विच कर सकते हैं। ये फीचर आईफोन के कैमर ऐप और एयरपोड्स के बीच रियल टाइम इंटीग्रेशन के साथ जा सकता है। 

रिपोर्ट आगे बताती है कि स्लीप डिटेक्शन AirPods  में आने वाला एक और स्मार्ट फीचर हो सकता है। इसके जरिए AirPods यूजर के सोने की अवस्था को डिटेक्ट कर सकेंगे और ऑडियो प्लेबैक को ऑटोमैटिक पॉज कर देंगे। ये भी कहा गया है कि ये फीचर एप्पल वॉच और हेल्थ एप्स से भी लिंक किया जा सकता है जिससे यूजर की नींद की क्वालिटी का ट्रैक बेहतर हो। 

ऐपल कथित तौर पर AirPods में नए जेस्चर सपोर्ट पर भी काम कर रहा है। इनमें सिर घुमाकर वॉल्यूम कम-ज्यादा करना जैसे ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही एक नया स्टूडियो क्वालिटी वॉयस आइसोलेशन मोड भी टेस्ट किया जा रहा है जो कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को बेहतर तरीके से कम करेगा। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *