Skip to content

team india records in england no test win since 2007 dhoni kohli shubman gill


विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में एक नए युग का आगाज होने जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पिछले कुछ महीनों से भारत का टेस्ट प्रारूप अच्छा नहीं रहा है उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं भारत और इंग्लैंड के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो जाएगी। 

फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी। गिल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी मिली हैजबकि  ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप च्रक की शुरुआत भी हो जाएगी। करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। 

शुभमन गिल नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं लेकिन उनके सामने इंग्लैंड की चुनौती बड़ी है। गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजरी है और अब उसे नतीजे देने होंगे। रोहित और कोहली जैससे अनुभवी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड को उसके ही घर में हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा। इंग्लैंड में भारत के आंकड़ों की बात करे तो भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठा रहा है कि क्या गिल-गंभीर कीये जोड़ी 18 साल का सूखा खत्म कर पाएगी। 

भारत को आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती थी। उस दौरान तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहा था। 2007 के बाद से भारतीय टीम चार बार इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सकी। 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया। उस समय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेलने गई लेकिन चार मैचों की सीरीज नहीं जीत सकी और मेजबान टीम ने भारत को 4-0 से मात दी थी।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *