टीम इंडिया का 2025 का घरेलू क्रिकेट सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है। अक्टूबर और नंबर में भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव किए हैं।
भारतीय टीम सबसे पहले वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना था लेकिन अब ये मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वेन्यू भी बदल गया है। वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और टी20 खेले जाते हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पहले दिल्ली में होना था लेकिन इस टेस्ट को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। ये मुकाबला 14 से 18 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में होगा।
बीसीसीआई ने वेन्यू में बदलाव की कोई वजह तो नहीं बताई है लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली में नवंबर के मध्य से ठंड शुरू हो जाती है और प्रदूषण के कारण धुंध या कोहरा बनने लगता है और इससे एयर पॉल्यूशन बढ़ जाता है जिससे विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। शायद इसे देखते हुए ही बीसीसीआई ने वेन्यू में बदलाव किए हैं।
वनडे और टी20 में कोई बदलाव नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी, जबकि टी20 सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी।
IND vs SA के मुकाबले भी बदले
बीसीसीआई ने भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मैचों के वेन्यू भी बदले गए हैं। ये मुकाबले पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे लेकिन अब ये राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे।