Skip to content

shubman gill reached bcci headquarters for the first time after becoming test captain


बीसीसीआई ने हाल ही में अपने अधिकारिक अकाउंट पर नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गिल बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंग्लैंड दौरे पर रवाने होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले का है। वीडियो में गिल बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह तीसरी बार बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में पहुंचे हैं और यहां उन्हें ऑफिस वाली फीलिंग आ रही है वह आदि नहीं हैं। बता दें कि, 20 जून से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड की उड़ान भर चुकी है। 

वहीं गिल ने  इस दौरान कहा कि, तो  हम बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हैं, मैं यहां तीसरी बार आया हूं। ये ऑफिस वाली फीलिंग है जिसका मैं आदि नहीं हूं, तो मजा आ रहा है। इंग्लैंड दौरे से पहले मैं और गौती भाई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जो 23 मिनट में शुरू होगी। 

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं कोई खास शैली नहीं अपनाना चाहता। मुझे खिलाड़ियों के साथ बात करना पसंद है उन्हें सुरक्षित महसूस कराना। एक कप्तान के तौर पर खिलाड़ियों के सात रिश्ता बनाना मेरे लिए अहम है। जब खिलाड़ी सुरक्षित होंगे तभी वे अपना 100 प्रतिशत देंगे। 

जब गिल से पूछा गया कि जब उन्हें कैप्टेंस की खबर मिली तो उनका रिएक्शन कैसा था तो वह बोले, ये बहुत ही अभिभूत करने वाला था, साथ ही ये एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी और इस बड़ी चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 

वहीं बैटिंग ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी कुछ समय है, हम इंस्टा स्क्वाड खेलेंगे और लंदन में 10 दिवसीय शिविर लगाएंगे। हम वहां पहुंचने के बाद बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *