Skip to content

r ashwin angry argument with female umpire in tnpl 2025 video


तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला डिंडीगुल ड्रेगन और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले को साई किशोर की कप्तानी वाली तिरुप्पुर तमिजंस ने 9 विकेट से जीत लिया। मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। 

वहीं मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और 93 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 

वहीं कप्तान अश्विन भी महज 18 रन ही बना पाए। जब अश्विन मैच में आउट हुए तो वह अपना आपा खो बैठे। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में दिख रहे हैं और महिला अंपायर से बहस भी कर रहे हैं। 

बता दें कि, आईपीएल के बाद आर अश्विन TNPL में लौटे हैं। जहां टीएनपीएल के मौजूदा सीजन में वह डिंडीगुल ड्रेगन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम का सामना रविवार को साई किशोर की आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस से हुआ। 

मैच में पहले बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन को विरोधी टीम के कप्तान साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 18 रन ही बना सके। पारी के 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अंपायर के इस फैसले से वह खुश नजर नहीं आए और बीच मैदान महिला अंपायर से बहस करने लगे। 

दरअसल, अश्विन को लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। वह तुरंत अंपायर के पास गए और अपनी बात रखने लगे। हालांकि, उनकी  बात से फैसले पर कोई असर नहीं हुआ और फैसला पहले जैसा ही रहा। अश्विन इतने नाराज थे कि उन्होंने गुस्से में बल्ले से अपने पैड्स पर जोर से मार दिया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *