Skip to content

rcb owners looking to sell franchies after ipl 2025 trophy


RCB

प्रतिरूप फोटो

IPL X

Kusum । Jun 10 2025 6:47PM

पहला आईपीएल जीतने वाली आरसीबी को अगले सीजन से पहले नया मालिक मिल सकता है। पहला खिताब जीतने के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी एक नया मालिक तलाश रही है। फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक इसे बेचना चाहते हैं। आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के पास है जो डियाजियो के माध्यम से है।

17 साल में पहला आईपीएल जीतने वाली आरसीबी को अगले सीजन से पहले नया मालिक मिल सकता है। पहला खिताब जीतने के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी एक नया मालिक तलाश रही है। फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक इसे बेचना चाहते हैं। 

दरअसल, एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि फ्रेंचाइजी के मालिक डियाजियो पीएसी फ्रेंचाइजी को बेचना चाहते हैं। आरसीबी के मौजूदा मालिक फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से या कुछ हिस्सेदारी बेचने के इच्छुक हैं। ये फैसला टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद बढ़ी फ्रेंचाइजी की ब्रांड वेल्यू को देखते हुए लिया गया है।  

 वहीं आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के पास है जो डियाजियो के माध्यम से है। ये कंपनी संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी का वेल्यूशन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मालिक इस फ्रेंचाइजी की कीमत 16,834 करोड़ रुपये मांग सकते हैं। कंपनी या तो पूरी या आधी हिस्सेदारी को बेचने पर विचार कर रही है। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *