Skip to content

three including two youths died and 12 injured in collision between bus and van in lakhimpur


bus accident

प्रतिरूप फोटो

ANI

लखीमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल 12 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाया गया है जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र में गोला-लखीमपुर मार्ग पर लालपुर बैरियर पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार बस ने एक ‘वैन (एक प्रकार का वाहन)’ को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, एवं 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार यह ‘वैन’ एक दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर पीलीभीत जा रही थी, जबकि निजी बस मोहम्मदी कस्बे से लखीमपुर आ रही थी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज (18), कल्लू (42) और संदीप (20) के रूप में हुई है।

लखीमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल 12 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाया गया है जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *