Skip to content

rishabh pant confirms their batting order shubman will bat at no 4


Rishabh Pant

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jun 18 2025 7:14PM

भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। पीसी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि विराट कोहली की जगह अब नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में बताया और अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

महज दो दिन में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। पीसी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि विराट कोहली की जगह अब नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में बताया और अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। 

बता दें कि, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सवाल उठने लगे थे कि अब 4 नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? ऐसे में पंत ने बताया कि कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जबकि वह खुद नंबर 5 पर खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं अहमदाबाद हादसे को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि, पूरा देश निराश है हम जो कर सकते हैं वह है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना और देश को खुश करना। 

भारत के पास 3 नंबर पर चुनने के लिए तीन विकल्प हैं। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और साई सुदर्शन शामिल हैं। ईश्वरन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे। करुण नायर ने हम महीने की शुरूआत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। वहीं सुदर्शन के पास पर्याप्त अनुभव नहीं है। टीम मैनेजमेंट मैच के दिन की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला ले सकता है। 

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ओपनिंग की थी। इस दौरान राहुल ने शतक जड़ा था। वहीं जायसवाल पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने अभ्यास मैच में भी जज्बा दिखाया। अब टेस्ट सीरीज में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।    

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *