
ANI
हम आपको याद दिला दें कि इस हमले के बाद एकनाथ शिंदे 23 अप्रैल को श्रीनगर पहुँच गये थे और वहां फंसे हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों की मदद कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने आदिल हुसैन शाह के साहस से प्रभावित होकर उनके परिवार को मदद देने का निर्णय लिया था।
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार जो जुबान दे दी उस पर वह हमेशा खरे उतरते हैं। यही नहीं, वह महाराष्ट्र के लोगों की तो मदद करते ही हैं साथ ही देश के अन्य भागों में भी जरूरतमंदों की मदद करने से नहीं हिचकते। हम आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की जान बचाते हुए शहीद हुए सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने वाले एकनाथ शिंदे अब उसके पारिवारिक मकान का पुनर्निर्माण भी करवा रहे हैं। हम आपको याद दिला दें कि 20 वर्षीय सैयद आदिल हुसैन शाह, जो एक घोड़ा सवारी (पोनी राइड) ऑपरेटर थे, वह 22 अप्रैल को हुए हमले में एकमात्र स्थानीय व्यक्ति थे जो पर्यटकों को बचाते हुए मारे गये। आदिल ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाने की कोशिश की थी और एक आतंकवादी से राइफल छीनने की कोशिश भी की। इस दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी।
हम आपको याद दिला दें कि इस हमले के बाद एकनाथ शिंदे 23 अप्रैल को श्रीनगर पहुँच गये थे और वहां फंसे हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों की मदद कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने आदिल हुसैन शाह के साहस से प्रभावित होकर उनके परिवार को मदद देने का निर्णय लिया था। उस समय उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम जाकर आदिल के परिवार को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा था। बाद में डिप्टी सीएम शिंदे ने वीडियो कॉल के माध्यम से आदिल के परिवार से बात कर संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया था कि सरकार और समाज उनके साथ हैं। उस समय शिंदे ने कहा था कि आदिल की बहादुरी और मानवता की मिसाल पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह आदिल के परिवार के जर्जर घर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। उन्होंने कहा था कि आतंक के सामने मानवता की ताकत क्या होती है, यह सैयद आदिल हुसैन शाह ने दिखा दिया, उनकी शहादत को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
हम आपको बता दें कि इस समय शिंदे की ओर से दी गयी मदद के चलते हो रहे घर के पुनर्निर्माण को लेकर आदिल के भाई नौशाद का कहना है कि जिस तेजी से पुनर्निर्माण का काम हो रहा है उसको देखते हुए लगता है कि हमारा घर जल्द ही तैयार हो जायेगा। उन्होंने इसके लिए एकनाथ शिंदे का आभार जताया। वहीं शिवसेना की कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी माग्रे का कहना है कि हमारी पार्टी का निर्देश है कि काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए ताकि आदिल के परिवार को राहत मिल सके।
अन्य न्यूज़