Skip to content

vegetable vendor dies after buildings balcony collapses in ghaziabad


collapses

ANI

सलीम को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अय्यूब को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

गाजियाबाद जिले की शालीमार गार्डन कॉलोनी में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल का छज्जा लोहे की रेलिंग के साथ बृहस्पतिवार सुबह गिर जाने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी मंजिल का छज्जा गिरने से एक सब्जी विक्रेता और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी पहचान सलीम (60) और अय्यूब (60) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सलीम को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अय्यूब को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस और अग्निशमन दल ने मलबा हटा दिया है। एसीपी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *