Skip to content

haryana chief minister visited anil vij residence and enquired about his health


Anil Vij

ANI

विज के बायें पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुलाकात के दौरान विज ने सैनी को एक शॉल भेंट की। विज को करीब एक महीने पहले चोट लगी थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अनिल विज के अंबाला छावनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

विज के बायें पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
मुलाकात के दौरान विज ने सैनी को एक शॉल भेंट की।
विज को करीब एक महीने पहले चोट लगी थी

चोट के बावजूद वह विकास कार्यों की सक्रियता से देखरेख करते रहे तथा चंडीगढ़ स्थित सचिवालय और अन्य स्थानों पर विभागीय बैठकों में भाग लेते रहे।
हालांकि, उन्होंने चिकित्सों की सलाह के अनुसार दवा ली, लेकिन शुक्रवार को दर्द बढ़ने पर एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता चला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *