भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कुछ ही देर में होना वाला है। सात साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर के लिए ये एक भावुक पल है। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए करुण को उस दौरान एक भी मौका नहीं मिला था और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब 2025 में फिर से इंग्लैंड में मौका मिला है और नायर का कहना है कि लाइफ फुल सर्कल में आ गई है।
हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें करुण नायर कहते हैं कि, मैं जिस जगह से बाहर हुआ था, वहीं से वापसी कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे मन में सिर्फ एक ही ख्याल था कि मुझे फिर से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। ऐसे में करुण के हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने की उम्मीद दिख रही। बीसीसीआई ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें ये लिखा है कि करुण तैयार है। इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि करुण को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा।
33वर्षीय करुण नायर का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया था। लेकिन इसके बाद कम मौके मिलने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब एक बार वह फिर से देश के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
वहीं करुण नायर ने आगे कहा कि, जब मैंने सभी खिलाड़ियों को पहली बार देखा, तब जाकर मुझे यकीन हुआ कि मैं वाकई में वापस टीम में हूं। इससे पहले तक मुझे खुद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं वापसी कर चुका हूं। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं दोबारा इस जर्सी को पहन रहा हूं।
साथ ही इस मौके पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संदेश दिया कि, परफेक्शन के पीछे मत भागो, बस बड़े सपने देखो और खुद पर भरोसा रखो। कबी भी कुछ भी हो सकता है।
This is Karun Nair and he is 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 𝗧𝗼 𝗚𝗼! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025