Skip to content

sl vs ban test series najmul shanto century celebration got hit by ball video


najmul shanto

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jun 18 2025 3:38PM

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत में तीन अहम सफलता मिली, जब गेंदबाज थारिंदु रत्नायके ने बांग्लादेश को 45 रन पर 3 विकेट के संकट में डाल दिया था।

गॉल में चल रहे श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत में तीन अहम सफलता मिली, जब गेंदबाज थारिंदु रत्नायके ने बांग्लादेश को 45 रन पर 3 विकेट के संकट में डाल दिया था। 

इसके बाद चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो ने 136 रन और मुशफिकुर रहीम ने 105 रन बनाकर 247 रनों की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। दोनों ने मिलकर श्रीलंका के स्पिन अटैक को पूरी तरह बेअसर कर दिया है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शंटो शतक लगाने के जश्न मनाने के लिए उत्साह से हवा में उछलते हैं और तभी एक गेंद उनकी ओर तेजी से आती है। वहजैसे-जैसे उस तेज आती गेंद से खुद को बचाते हैं और फिर हंसते हुए अपना जश्न पूरा करते हैं। ये प ना सिर्फ मजेदार था, बल्कि फील्ड पर उनके आत्मविश्वास और जज्बे को भी दिखाता है। 

श्रीलंका के लिए ये टेस्ट बहुत खास है क्योंकि एंजेलो मैथ्यूज का ये आखिरी टेस्ट है। इस टेस्ट के बाद श्रीलंका के ये दिग्गज ऑलराउंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। श्रीलंकाई गेंदबाज अपने अनुभवी ऑलराउंडर को उनके आखिरी टेस्ट में जीत का तोहफा देने में अभी तक असफल रहे हैं। स्पिन जोड़ी प्रभारत जयसूर्या और थारिंदु रत्नायके ने 61 ओवर गेंदबाजी कर केवल दो विकेट ही ले पाने में सफल हुए। पांच गेंदबाजों के बावजूद श्रीलंकाई टीम शंटों और मुशफिकुर की दीवार को नहीं तोड़ सकी है। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *