Skip to content

wtc points table team india reached on 4th position england become number 1 to beat india


team India

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jun 25 2025 1:24PM

इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं भारतीय टीम इस अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में हार मिली और वो एक भी अंक अर्जित नहीं कर पाई।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम की शुरुआत शुभमन गिल की कप्तानी में खराब हुई। 

बेन स्टोक्स की कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं भारतीय टीम इस अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में हार मिली और वो एक भी अंक अर्जित नहीं कर पाई। 

लीड्स टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रन का मुश्किल टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी काफी खराब रही और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैच के आखिरी दिन जीत के लिए बचे 350 रन के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 373 रन बनाते हुए मैच जीत लिया और भारत को निराशा हाथ लगी। 

फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका की बात करें तो, भारत के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड पहले स्थान पर काबिज हो गया है जिसने अपने पहले मैच में जीत से 12 अंक हासिल किए हैं। इस टीम की जीत का प्रतिशत 100.00 है तो वहीं इसमें दूसरे नंबर पर बांग्लादेश तो तीसरे नंबर पर श्रीलंका है। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *