Skip to content

oneplus nord 5 camera details reveal comes with dual 50mp camera


OnePlus पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, जिनके नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord 5 के अंदर कई दमदार फीचर्स और कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने OnePlus Nord 5 के कैमरा सेंसर्स और फीचर का खुलासा कर दिया है। 

OnePlus Nord 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर और सेकेंडरी कैमरा भी 8MP सेंसर के साथ दस्तक देगा। ये फ्लैगशिप ग्रे के कैमरा सेंसर्स होंगे। इसमें कम रोशनी और डे लाइट्स में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेंगी। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। 

 LYT-700 कैमरा सेंसर का यूज होगा

OnePlus के इस अपकमिंग हैंडसेट में LYT-700 कैमरा सेंसर का यूज किया जाएगा, जिसे कंपनी OnePlus 13 सीरीज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में OnePlus Nord 5 में फ्लैगशिप ग्रे की फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिल सकेगा। 

OnePlus Nord 5 के अंदर यूजर्स को बेहतरीन Portrait और Group फोटोग्राफी मिलेगी। इसमें नेचुरल स्किन टोन का यूजकिया जाएगा। इसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा जिया जाएगा, जिसमें 116 फील्ड व्यू कैप्चर करने की सुविधा मिलेगी। 

OnePlus Nord 5 में फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है। इस अपकमिंग हैंडसेट में 50MP JN5 सेंसर का यूज किया है। ये सेंसर आमतौर पर फ्लैगशिप ग्रेड के स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिलता है, जिसके अंदर मल्टीफोकस के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

OnePlus Nord 5  के अंदर अपग्रेडेड लाइव फोटो फंक्शन देखने को मिलेगा। ये अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। ये बेहतरीन क्लियरिटी के साथ 3 सेकेंड मोशन शॉट्स ले सकते हैं। OnePlus Nord 5 के अंदर यूजर्स को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जो 60fps पर काम करेगा। ये फ्रंट और रियर, दोनों कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे। 

OnePlus पहले ही कंफर्म कर चुका है कि वह 8 जुलाई को अपने दो हैंडसेट भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इन हैंडसेट के नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *