Skip to content

main accused in the murder of district magistrate driver daughter was arrested in encounter


Noida Police

ANI

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज विशेष अभियान समूह (एसओजी) व हाथरस गेट कोतवाली पुलिस की गुलशन उर्फ लुक्का से मथुरा-बरेली राजमार्ग पर अहबरनपुर रोड के पास मुठभेड़ हो गई।

 हाथरस में एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ लुक्का के रूप में हुई जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।
उसने बताया कि जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी के चालक राकेश कुमार शर्मा की बेटी कल्पिता (24) की 14 जून को सदर तहसील के गेट के सामने बुलेट सवार लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी मां के साथ बाजार से घर आ रही थी।

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज विशेष अभियान समूह (एसओजी) व हाथरस गेट कोतवाली पुलिस की गुलशन उर्फ लुक्का से मथुरा-बरेली राजमार्ग पर अहबरनपुर रोड के पास मुठभेड़ हो गई।

पुलिस कार्रवाई में गुलशन दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के सभी चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सुसंगत धाराओं में आरोपपत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *