Skip to content

mamata inaugurated the first rath yatra from the newly built jagannath temple in digha


Mamata Banerjee

ANI

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि श्रद्धालुओं को सड़क पर आकर रथ खींचने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले ममता ने दोपहर करीब दो बजे एक सुनहरे झाड़ू से तीन रथों के मार्ग को साफ़ किया और देवताओं की आरती भी उतारी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दीघा के समुद्र तटीय नगर में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाले पहले रथ यात्रा की शुरूआत की।
जय जगन्नाथ के जयघोष के बीच विदेशियों समेत हजारों श्रद्धालुओं के साथ मुख्यमंत्री ने दोपहर में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथों की रस्सियां अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मिलकर खींचीं।

मुख्यमंत्री ने लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मुख्य मंदिर से निकलने वाली 750 मीटर लंबी रथयात्रा के दौरान रथों की रस्सियों को वहां लगाये गये अवरोधकों के पीछे से छू सकते हैं।

दीघा के नवनिर्मित मंदिर से निकलने वाली भव्य रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे इसके मार्ग के किनारे लगे अवरोधकों के पीछे ही खड़े रहें।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि श्रद्धालुओं को सड़क पर आकर रथ खींचने की अनुमति नहीं होगी।
इससे पहले ममता ने दोपहर करीब दो बजे एक सुनहरे झाड़ू से तीन रथों के मार्ग को साफ़ किया और देवताओं की आरती भी उतारी।
उन्होंने इस्कॉन से जुड़े विदेशी भक्तों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *