
प्रतिरूप फोटो
Social Media
लीड्स टेस्ट हारकर 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए चिंता की खबर ये है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम है। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस दौरे पर महज 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इनमें से 1 वह खेल चुके हैं। अब केवल 2 मैच ही वह खेलेंगे। इस बीच गुरुवार को द इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार, 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट हारकर 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए चिंता की खबर ये है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम है। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस दौरे पर महज 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इनमें से 1 वह खेल चुके हैं। अब केवल 2 मैच ही वह खेलेंगे।
भारतीय टीम के पास उनके रिप्लेसमेंट के लिए काफी सीमित विकल्प हैं। शुभमन गिल और गौतम गंभीर को आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना होगा। बुमराह के ना होने पर भारत की गेदंबाजी काफी कमजोर होगी। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन केवल 1 मैच के आधार पर खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए। खासकर तब जब बदलाव के दौर से गुजर रहे हों और भविष्य के लिए आपको गेंदबाज तैयार करने हों।
बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम को प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 बदलाव करना चाहिए। एजबेस्टन की परिस्थितयां और पिच देखकर बुमराह का विकल्प चुना जाना चाहिए। मौसम भी बर्मिंघम में काफी गर्म रहने वाला है। 28 जून से 1 जुलाई के बीच 27 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना है। बारिश की संभावना काफी कम है।
टेस्ट मैच के दौरान 2 से 6 जुलाई के बीच 21-22 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना है। बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में कंडिशन काफी ड्राई रहने वाले हैं। कंडिशन ड्राई रहने पर कुलदीप यादव काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। ये चाइना मैन स्पिनर विकेट लेने की क्षमता रखता है। वह फ्लैट विकेट पर भी विकेट चटका सकते हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होगा।
अन्य न्यूज़