Skip to content

rajendra chautala should put forward his views before cm dhami in the kanwar mela meeting


Pushkar Singh Dhami

ANI

राज्य व्यापार मण्डल (रजि.) उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा की भीमगोड़ा से हरकी पौड़ी का क्षेत्र संवेदनशील वहां व्यापार व निवास करने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ता है आवाजही करने हेतु व्यापारियों का अपमानित व शोषण होता है।

राज्य व्यापार मण्डल (रजि0) उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने सीसीआर में आयोजित कांवड़ मेला बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष आपने विचार रखें। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा की भीमगोड़ा से हरकी पौड़ी का क्षेत्र संवेदनशील वहां व्यापार व निवास करने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ता है आवाजही करने हेतु व्यापारियों का अपमानित व शोषण होता है। 

उन्होंने मांग की उत्तरी हरिद्वार में स्थित हॉस्पिटल में डॉक्टर व स्टाफ की सुविधा की जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में आमजन को इलाज मिल सके। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल, प्रदेश सयुंक्त महामंत्री दीपक गौनियाल, युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गोकुल सिंह रावत, मधुर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *