अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने गुरुवार को अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा की। फिल्म ‘रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम’ के साथ दक्षिण में इंडस्ट्री में कदम रखने को लेकर उत्साहित अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं! बेहद जुनूनी ‘रूट’ नामक एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर।”
इसे भी पढ़ें: Ramayana First Glimpse | ‘रामायण’ का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर रिलीज, रणबीर कपूर और यश की टक्कर ने जीता फैंस का दिल
स्त्री फिल्म और जुबली सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे।
रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सूर्यप्रताप एस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan और Sreeleela की लेटेस्ट आउटिंग के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों ने पकड़ा जोर
फिल्म का निर्माण ‘वेरस प्रोडक्शंस’ द्वारा किया जा रहा है।
खुराना ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम’ के जरिए तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण एवं अनूठी पटकथा है और मैं इस नए क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित हूं। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और नए दर्शकों से जुड़ने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood