Skip to content

ind vs eng 2nd test mohammed siraj missed hattrick out joe rrot and ben stokes video


Team India

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jul 4 2025 5:45PM

मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को बैक- टू बैक आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने खेल के दूसरे दिन भी एक विकेट लिया था और ओपनर जैक क्राउली को आउट किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को बैक- टू बैक आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने खेल के दूसरे दिन भी एक विकेट लिया था और ओपनर जैक क्राउली को आउट किया था। 

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में सिराज ने 22वें ओवर की तीसरे गेंद पर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया। जो रूट जब आउट हुए उस समय वो 22 रन बनाकर खेल रहे थे और लगभग क्रीज पर जम चुके थे। सिराज ने एक लेंथ बॉल लेग साइड की तरफ फेंकी जिसे रूट ने फाइन लेग की तरफ खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई और उनकी पारी खत्म हो गई। 

रूट के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए और सिराज ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया और 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट करके पवेलियन वापस भेजा। सिराज ने स्टोक्स छोटी गेंद फेंकी थी और उसे खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना कैच पंत को थमा दिया। इंग्लिश कप्तान पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए। सिराज ने 22वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए, लेकिन वो अपना हैट्रिक पूरा करने में असफल रहे। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *