Skip to content

ind vs eng yashasvi jaiswal become fatest indian to complete 2000 test runs


Yashasvi Jaiswal

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jul 5 2025 1:42PM

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और लय में दिख रहे थे। लेकिन वो महज 28 रन की ही पारी खेल पाए और जोश टंग की गेंद पर चकमा खाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, इसदौरान उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और लय में दिख रहे थे। लेकिन वो महज 28 रन की ही पारी खेल पाए और जोश टंग की गेंद पर चकमा खाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, इसदौरान उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में तेज गति से खेलते हुए 22 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए। यही नहीं वो अब भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। यशस्वी ने ये कमाल टेस्ट मैचों की 40 पारियों में किया जबकि द्रविड़ और सहवाग ने भी ऐसा 40 पारियों में ही किया था। 

इसके अलावा यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए और बतौर ओपनर वो भारत की तरप से सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने भी 40 पारियों में जबकि यशस्वी ने भी 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए। यशस्वी ने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 41 पारियों में किया था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का कमाल वीरेंद्र सहवाग के नाम है उन्होंने ये कारनामा महज 39 पारियों में किया है।  

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *