Skip to content

Upper Lips Hair: बेसन से अपर लिप्स के बाल हटाने का सच, एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जानें हकीकत


हम सभी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश करते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हम जो भी तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं, वह असरदायक हों। वहीं मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स या पार्लर में किए जाने वाले ट्रीटमेंट से चेहरा सुंदर नजर आता है। ऐसे में लोग लंबे समय से चले आने वाले नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई लड़कियां और महिलाएं अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए बेसन के लेप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या असरदायक हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या वाकई में बेसन के लेप से अपर लिप्स के बाल साफ हो सकते हैं।

फेस पर कैसे काम करता है बेसन

बता दें कि बेसन में नेचुरली एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं। जब बेसन को किसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है और स्किन पर लगाया जाता है, तो यह सूखने पर सख्त हो जाता है। फिर जब आप इस सूखे पेस्ट को फेस से रगड़कर हटाते हैं, तो यह स्किन की ऊपरी परत पर मौजूद मुलायम, छोटे और कमजोर बालों को खींचकर निकालता है। लेकिन इससे आपको त्वचा पर रेडनेस या अन्य दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए इसके पेस्ट को फेस से छुड़ाने के लिए हल्के हाथों से रब करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Recipe Of The Day: मेहमानों के लिए बनाएं प्याज की ये सुपरहिट दही वाली रेसिपी, 20 मिनट में तैयार, सब कहेंगे वाह

बेसन के लेप से निकालें अपर लिप्स के बाल

अपर लिप्स के मोटे या गहरे बालों को बेसन का पेस्ट पूरी तरह से नहीं हटा सकता। बेसन का पेस्ट सिर्फ हल्के और पतले बालों पर थोड़ा असर दिखा सकता है। बेसन का लेप बालों की जड़ों को कमजोर नहीं करता है, जिस कारण बाल वापस से आ जाते हैं। इसलिए यह पेस्ट सिर्फ अपर लिप्स के बालों को साफ कर सकता है। इसको हटाने के लिए आपको पार्लर जाकर थ्रेडिंग या वैक्सिंग से बाल निकालने की जरूरत है। तभी अपर लिप्स की स्किन साफ नजर आएगी।

ऐसे करें बेसन का सही इस्तेमाल

बेसन में दही, दूध या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी मिला लें। क्योंकि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो जलन को कम करता है। साथ ही स्किन को निखारने का काम करती है।
इस पेस्ट को अपर लिप्स पर 10-15 मिनट के लिए अप्लाई करें।
फिर जब पेस्ट हल्का गीला हो, तो इसको धीरे-धीरे रगड़कर निकालें, इससे दर्द कम होगा।
इसको लगाने से आपकी अपर लिप्स की स्किन की डार्कनेस की काफी हद तक कम हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *