Skip to content

Apple के इस खास इवेंट पर सबकी नजरें, कई नए प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च


आईफोन 17 सीरीज के बाद अब अक्तूबर में ऐपल का नया इवेंट आयोजित होगा। जिसमें कूपर्टिनो बेस्ड टेक कंपनी अपने लेटेस्ट आईपैड प्रो और स्मार्ट होम डिवाइसेज को शोकेस करेगी। हाल ही में लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, M5- पावर्ड iPad Pro, Air Tag2, अपडेटेड विजन प्रो और कुछ दूसरे डिवाइसेज के लॉन्च की जानकारी मिली है। हालांकि, ऐपल ने अभी तक अपने इवेंट की सही तारीख नहीं बताई है। लेकिन पिछले ट्रेंड्स को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने अक्तूबर इवेंट का ऐलान करेगी। 
 पिछले कुछ सालों में ऐपल ने अपने प्रोडक्ट्स को कभी डेडिकेट लॉन्च इवेंट के जरिए और कभी सिर्फ प्रेस रिलीज के जरिए पेश किया है। 2021 कंपनी ने अपने फॉल इवेंट में M1-पावर्ड MacBook Pro मॉडल्स, एयरपॉड्स 2 और होम पॉड मिनी के नए कलर्स लॉन्च किए थे। ये इवेंट 18 अक्तूबर को हुआ था। 
एक साल बाद, कंपनी ने M2-पावर्ड iPad, 10th-जेनरेशन iPad और थर्ड-जेनरेशन ऐप टीवी 4के को प्रेस रिलीज के जरिए पेश किया, वो भी फिर 18 अक्तूबर को। इसके बाद 2023 में कंपनी ने Scary Fast नाम से लाइव इवेंट किया जो 30 अक्तूबर को हुआ था और इसमें M3-पावर्ड MacBook Pro और iMac पेश किए गए थे।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *