रविवार को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भिड़ीं। जहां भारत ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया। कैलेंडर की तारीखें बदलती रीं लेकिन नहीं बदले तो नतीजे। हर संडे को नतीजा एक ही रहता है भारत की जीत। महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला और भारतीय महिलाओं ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। मैच के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को ट्रोल किया।
पठान ने एक्स पर पोस्ट किया कि, यूं ही एक और संडे। खाना सोना जीतना दोहराना टीम इंडिया। उन्होंने अपने पोस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन पिछले 4 रविवार से भारत के हाथों उसके लगातार पिटने की तरफ इशारा किया।
Just another Sunday of Eat. Sleep. Win. Repeat. 🇮🇳 TeamIndia
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 5, 2025
इससे पहले लगातार 3 रविवार को एशिया कपमें भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। सबसे पहले 14 सितंबर को ग्रुप चरण के टीम में। उसके 21सितंबर को सुपर 4 मुकाबले में र फिर 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान पर जीत की वही कहानी वडने वर्ल्ड कप में दोहराना। रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं।
एशिया कप की तरह ही महिला वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। टॉस के दौरान भारत की कप्तान हमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने हाथ नहीं मिलाए। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ी ग्राउंड से सीधे अपने-अपने ड्रेसिंग रूप चली गईं। हाथ नहीं मिलाए गए।