Skip to content

इस दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, विराट-रोहित शर्मा भी रहेंगे मौजूद


टीम इंडिया दो जत्थों के साथ 15 अक्तूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। वहीं ये यात्रा का अंतिम कार्यक्रम टिकटों की उपलब्धता और व्यवस्था पर निर्भर करेगा। बता दें कि, भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का एक समूह सुबह रवाना होगा जबकि दूसरा जत्था शाम को जाएगा। 
वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की रवानगी से पहले दिल्ली में टेस्ट टीम के सदस्यों से जुड़ेंगे। एक सूत्र ने बताया कि, विराट और रोहित रवानगी के दिन या एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे। टीम यहां से पर्थ के लिए रवाना होगी जहां 19 अक्तूबर को पहला वनडे खेला जाना है। 
वहीं अगर अभी चल रहे घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय मैच समय से पहले खत्म हो जाते हैं तो वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों को अपने घर जाने के लिए एक छोटा सा ब्रेक भी मिल जाएगा। भारतीय टीम 10 से 14 अक्तूबर तक दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी। 
हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तान से हटाकर शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, विराट और रोहित भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे। इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम को राजिंदर नगर स्थित अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है। वनडे मैच 19 से 25 अक्तूबर के बीच सिडनी, एडीलेड और मेलबर्न में खेले जाएंगे जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *