Skip to content

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स, लक्ष्य और नितांशी को मिला बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड


हर साल की तरह फिल्मफेयर अवार्ड की शानदार नाइट का आयोजन इस बार गुजरात में हुआ है। फिल्मी लवर बेसब्री से फिल्मफेयर अवॉर्ड का इंतजार करते हैं। बॉलीवुड के स्टार्स शानदार परफॉर्मेंस देते हैं इसके साथ ही बेस्ट मूवीज और कलाकारों को अवार्ड से नवाजा जाता है। इस बार फिल्मफेयर में ‘लापता लेडीज’ने अपने नाम कई सारे अवॉर्ड्स किए है। इसके अलावा, जीनत अमान और दिवंगत निर्देशक श्याल बेनेगल को भी सम्मानित किया गया है। दोनों को ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स मिला है।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट
इस बार फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स  ‘लापता लेडीज’ को मिले हैं। आइए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं-
– बेस्ट फिल्म : लापता लेडीज
– बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
– बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) और अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टाक)
– बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (जिगरा)
– बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) : राजकुमार राव (श्रीकांत)
– बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) : प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
– बेस्ट एक्टर इन डेब्यू : लक्ष्य लालवानी (किल)
– बेस्ट एक्ट्रेस इन डेब्यू : नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
– बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस : छाया कदम (लापता लेडीज)
-बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल एक्टर : रवि किशन (लापता लेडीज)
-बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)
– बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) : शूजित सरकार (आई वांट टू टाक)
इन सितारों को दी गई श्रद्धांजलि
फिल्मफेयर अवॉर्ड में दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान और दिवंगत निर्देशक श्याम बेनेगल को (मरणोपरांत) लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही दिवंगत एक्ट्रेस नूतन और दिवंगत फिल्ममेकर बिमल राय को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवॉर्ड नाइट में दिलीप कुमार की विरासत का भी जश्न मनाया गया है।
 
किंग खान ने दिलीप कुमार को याद किया
दिलीप कुमार की पत्नी बीमार होने के कारण इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकी। जिसके बाद शाहरुख खान उनकी जगह अवॉर्ड को रिसीव किया। जब किंग खान ने अवॉर्ड लिया तब उन्होंने दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिलने उनके घर गए थे। तब एक्टर ने शाहरुख के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा था कि अगर उनका बेटा होता तो बिल्कुल उनके जैसा होता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *