Skip to content

Diwali cleaning hacks: अब नहीं टूटेगी कांच की बर्नियां, इस ट्रिक से मिनटों में चमकाएं!


कांच की बर्नियां को धोने में काफी डर भी लगता हैं कहीं टूट न जाए। कई बार तो साफ करते हुए कांच के कंटेनर टूट भी जाते हैं। चाहे आप इसे कितना भी संभाल के क्यों न धोएं। इस समस्या से अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। दिवाली का त्योहार नजदीक आ चुका है। ऐसे में महिलाएं किचन की साफ-सफाई में लगी होगी। किचन में रखी कांच की बर्नियों पर पानी के धब्बे, चाय या दूध के दाग जल्दी चिपक जाते हैं। इसपर मिट्टी भी जमी होती है, जिसकी वजह से बर्नियां उठाने का मन नहीं होता।  तो आप इनको इन ट्रिक्स के जरिए झटपट तरीके से क्लीन कर सकते हैं।
कांच की बर्नियों को कैसे धोएं?
– सबसे पहले आप एक टब लीजिए और इसमें गर्म पानी भर दें।
– इसके बाद आप पानी को ऊपर तक भर दें ताकि इसमें सारी बर्नियां आसानी से डूब जाएं।
– अब इसमें डिटर्जेंट पाउडर डालें, इसे अच्छे से घोल लें।
– इसमें आधा नींबू निचोड़ दें। नींबू की एसिडिटी कड़वे दाग और तेल आसानी से हट जाते हैं। 
– इन बर्नियों को पानी में कम से कम 10 से 15 मिनट तक डाले रखें। तब तक आप कोई दूसरे काम कर सकती हैं।
– इसके बाद किसी कपड़े या सॉफ्ट ब्रश या स्पंज से बर्नियों को पानी के अंदर हाथ डालकर ही साफ करें।
– अब आप दूसरी बाल्टी या टब में पानी लें, बर्नियों को धीरे-धीरे निकालकर रख दें।
– 2 बार साफ पानी से निकाल कर साफ कर लेंगी, तो यह एकदम साफ हो जाएगा। 
 
– यह लीजिए साफ हो गई झटपट तरीके से कांच की बर्नियां।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *