Skip to content

google offering great diwali offer storage problem solved for just 11 rupees


दिवाली फेस्टिवल के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां कई सारे ऑफर्स अपने यूजर्ज को देती है। इस बीच, गूगल भी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास ऑफर्स लेकर आ गया है। बता दें कि, गूगल एक खास ऑफर की घोषणा अपने यूजर्स के लिए किया है। इस दिवाली आपको बिलकुल भी स्टोरेज की टेंशन नहीं लेनी, क्योंकि Google Drive सिर्फ 11 रुपये में एक्स्ट्रा स्टोरेज ऑफर दे रहा है। अब आपको अपने फोटो और वीडियो डेटा के लिए ज्यादा टेंशन नहीं लेनी है। गूगल ने दिवाली के लिए इस खास ऑफर को लॉन्च किया। इसका फायदा जल्द ही उठा सकते हैं। अब सस्ते में Google One स्टोरेज प्लान ले सकती हैं। हालांकि, यह ऑफर लिमिट टाइम के लिए पेश किया गया है और इसमें पहले 3 महीनों के लिए सभी प्लान्स केवल 11 रुपये में मिल रहे हैं।

Google One स्टोरेज के मंथली प्लान्स की कीमत

– Lite 30GB प्लान- इसके लिए पहले 3 महीने 11 रुपये , फिर आपको 59 रुपये माह देना पड़ेगा

– Basic 100 GB प्लान- यह प्लान 3 महीने तक 11 रुपये, बाद में 130 रुपये/माह

– Standard 200GB प्लान- इस प्लान में 3 महीने तक 11 रुपये, इसके बाद 210 रुपये/माह

– Premium 2TB प्लान- पहले तीन महीने 11 रुपये, इसके बाद 650 रुपये/माह

आपके लिए फायदेमंद हो सकता है ऑफर

दिवाली के मौके पर हम सभी फोटोज क्लिक और वीडियो बनाते है, जिससे स्टोरेज बहुत जल्द भर जाती है। ऐसे में आप स्टोरेज की टेंशन न करें, गूगल ड्राइव का  ये सस्ता स्टोरेज ऑफर का लाभ उठाए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *