Skip to content

samsung galaxy event on october 21 xr headset with android know all details


साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने अगले गैलेक्सी इवेंट Worlds Wild Open गैलेक्सी इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये इवेंट 21 अक्तूबर को होने वाला है। साथ ही इस इवेंट में कंपनी पहली बार अपने AI पावर्ड XR हेडसेट प्रोजेक्ट Moohan को पेश करेगी। ये डिवाइस एंड्राइड XR पर आधारित होगा और इसमें आंखों की हलचल से कंट्रोल, हैंड जेस्चर, वॉयस कमांड जैसी एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। 

वहीं इस XR हेडसेट में जेमीनी एआई असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके साथ ही बड़े वर्चुअल डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज किए गए ऐप्स भी चलाए जा सकेंगे। ये डिवाइस न केवल टेक्नोलॉजी के नजरिए से इनोवेटिव होगा, बल्कि यूजर इंटरफेस को भी पहले से कहीं ज्यादा इंटरैक्टिव और इमर्सिव बनाएगा। 

सैमसंग गैलेक्सी इवेंट भारतीय समयानुसार 22 अक्तूबर की सुबह 7.30 बजे आयोजित होगा। इवेंट का सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। ये इवेंट सैमसंग की एआई और एक्सआर टेक्नोलॉजी की नई शुरुआत माना जा रहा है। 

बता दें कि, Project Moohan Samsung का पहला Extended Reality हेडसेट होगा। जिसे खास तौर पर गूगल द्वारा बनाए गए एंड्राइड एक्सआर प्लेटफॉर्म के लिए डिजाइन किया गया है। ये हेडसेट पूर तरह AI-नेटीव होगा और इसमें मल्टी-मोडल इनपुट सपोर्ट मिलेगा, कंपनी ने इसे पहली बार 2024 के गैलेक्सी इवेंट में टीज किया था, अब वह ऑफिशियल लॉन्च के लिए तैयार है। 

साथ ही ये प्रोजेक्ट लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, पासथ्रू मोड और मल्टी-मोडल इनपुट सपोर्ट होगा। इसमें आंखों की मूवमेंट ट्रैक करने के लिए LED और इंफ्रारेड कैमरा का नेटवर्क होगा, जिससे यूजर केवल देखने भर से इंटरैक्ट कर पाएंगे। साथ ही वॉयस कमांड और हैंड जेस्चर सपोर्ट भी मिलेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *