Skip to content

क्रिकेट जगत में जुड़ेगा एक नया फॉर्मेट 'Test Twenty', जानें कुछ खास बातें


क्रिकेट में जहा टेस्ट,टी20 और वनडे फॉर्मेट खेले जाते हैं। वही दुनियाभर की लीग तो इसे 10 ओवर के फॉर्मेट और इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में 100 बॉल के मैच के रूप में भी खेला जाता है। वहीं अब क्रिकेट की  दुनिया में एक नया फॉर्मेट शुरू होने जा रहा है। अब टेस्ट और टी20 को मिलाकर एक नया फॉर्मेट टेस्ट 20 के शुरू होने की खबर है। 

वहीं क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट के लिए पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स, सर क्लाइव लॉयड, मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह ने समर्थन किया है। साथ ही उनकी मौजूदगी में इसे लॉन्च भी किया गा। इस नए फॉर्मेट की शुरुआत जानकारी के मुताबिक साल 2026 के शुरूआती दिनों में हो सकती है। गौरव बाहिरवानी ने इसे शुरू करने का आइडिया खोजा है। इसके लिए उन्होंने दिग्गजो को इकट्ठाकिया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस फॉर्मेट में युवाओं के लिए एक नया मौका होगा। एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स वीडियो में इससे जुड़ी जानकारी दी। 

अगर इस नए फॉर्मेट के नियम की बात करें तो शुरुआत में इसे उम्र की सीमा से बांधा गया है। इस फॉर्मेट को 3 और 19 साल के युवा क्रिकेटर्स के लिए शुरू किया जाएगा। इसमें चार पारियों का मैच होगा जिसमें 20-20 ओवर की एक पारी होगी। इस मैच को एक दिन में ही खेला जाएगा। इस मैच को रेड बॉ क्रकिेट से खेला जाएगा और टीमें सफेद जर्सी में होंगी। इसके अलावा क और नियम आगे बदल सकते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *