Skip to content

WhatsApp पर आसानी से डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड, यहां जानें सभी स्टेप


अब हर भारतीय के लिए पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड सबसे अहम हो गया है। जिसकी जरूरत हर जगह होती है फिर वो चाहे बैंक अकाउंट हो या फिर मोबाइल सिम खरीदने के लिए हो। जैसे-जैसे इसकी अहमियत बढ़ती जा रही है UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब व्हॉट्सऐप पर सीधे आधार एक्सेस करने का एक नया और सुरक्षित तरीका कुछ समय पहले लॉन्च किया है। 
ये सुविधा सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में जोड़ी गई है, जो अब यूजर्स को उनका पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल आधार सुरक्षित तरीके से डाउनलोड करने की अनुमति देता है। ये फीचर डिजिलॉकर इंटीग्रेशन के जरिए काम करता है, जिससे डिजिटल आधार एनक्रिप्टेड रहता है और सिर्फ सही ओनर ही उसे एक्सेस कर सकते हैं। 

व्हॉट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • एक एक्टिव डिजिलॉकर अकाउंट। अगर नहीं है तो आसानी से इसे बनाया जा सकता है। 
  • ‘MyGov Helpdesk’ WhatsApp नंबर 9013151515 सेव होना चाहिए। 
WhatsApp से आधार डाउनलोड करने का तरीका
  • अपने फोन में 9013151515 को ‘MyGov Helpdesk’के नाम से सेव करें। WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर Hi भेजें
  • जब पूछा जाए, तो डिजिलॉकर सर्विस को सेलेक्ट करें।
  • कन्फर्म करें कि क्या आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है। 
  • अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वेरिफाई करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद, चैटबॉट आपको डिजिलॉकर से लिंक्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा। 
  • इस लिस्ट में आधार सेलेक्ट करें र आपका डिजिटल आधारकार्ड PDF फॉर्मेट में सीधे WhatsApp पर भेज दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *