Skip to content

आपका भी गूगल स्टोरेज हो गया है फुल तो अपनाएं ये आसान से Gmail ट्रिक


गूगल की सेवाओं जीमेल और ड्राइव सबका इस्तेमाल लाखों यूजर्स रोजाना करते हैं और यूजर्स को मिलने वाला 15 जीबी फ्री स्टोरेज बहुत जल्दी भर जाता है। अगर आपको भी बार-बार गूगल स्टोरेज फुल वाला नोटिफिकेशन दिख रहा है तो इसे आसान से कम किया जा सकता है। दरअसल, कई लोगों को लगता है कि उनकी ड्राइव में सेव फाइल्स स्टोरेज यूज कर रही हैं लेकिन जीमेल अटैचमेंट्स भी ढेर सारा स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं। 
वहीं कई साल से आपके जीमेल में आ रहे पुराने ईमेल्स में अटैचमेंट में फोटो से लेकर पीडीएफ या प्रेजेंटेशंस सब शामिल होते हैं। इनके अकाउंट में पड़े रहने से स्टोरेज बेकार होता रहता है। हर छोटे से लेकर बड़ा अटैचमेंट तक 15 जीबी फ्री स्टोरेज का हिस्सा बनते जाते हैं। आखिर में स्टोरेज धीरे-धीरे भर जाता है। 
 
जीमेल सेटिंग्स बदलनी होंगी
  • सबसे पहले जीमेल ओपेन करें और सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद आपको See All Settings पर क्लिक करना होगा।
  • अब Forwarding and Pop/IMAP टैब में जाएं। 
  • यहां IMAP Access सेक्शन में जाने के बाद उन Suncing Options को डिसेबल कर दें जो आप यूज नहीं करते। 
  • कई बार इन डुप्लिकेट ईमेल्स की वजह से एक्स्ट्रा स्पेस यूज होता है। 
बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल करें डिलीट
  • आपको जीमेल ओपन करने के बार सर्च बार में has:attachment larger:10M लिखकर सर्च करना है। 
  • इसके बाद आपके लिए उन ईमेल्स की लिस्ट ओपेन हो जाएगी, जिनके अटैचमेंट्स 10MP से ज्यादा के हैं। 
  • आप 10M की जगह 20M या 5M भी लिख सकते हैं। 
  • जो ईमेल आपके काम के नहीं हैं, उन्हें डिलीट करते ही स्टोरेज खाली हो जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *