Skip to content

OnePlus Ace 6 अगले हप्ते होगा लॉन्च, LTPO OLED डिस्प्ले के साथ 7,800mAh की बैटरी मिलेगी


स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल वनप्लस का OnePlus Ace 6 जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी के फ्लैगशिप OnePlus 15 को भी पेश किया जाएगा।  OnePlus Ace 6 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर वनप्लस के स्मार्टफोन की मॉडल नंबर- PLQ110 के साथ लिस्टिंग हुई है। ये OnePlus Ace 6 हो सकता है। इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 3,050 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,440 पॉइंट का स्कोर मिला है। इसमें आठ-कोर CPU 3.53 GHz की बेस फ्रीक्वेंसी और 4.32 GHz की पीक फ्रीक्वेंसी के साथ होने का पता चला है। ये CPU स्पीड स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ जुड़ी है। 
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर दिए गए पोस्टर में कंपनी ने  OnePlus Ace 6 के डिजाइन का खुलासा किया है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका भार लगभग 213 ग्राम का होगा। इससे पहले चीन की 3C वेबसाइट पर  OnePlus Ace 6  की मॉडल नंबर- PLQ 110 के साथ लिस्टिंग हुई थी। ये स्मार्टफोन 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।  OnePlus Ace 6 में 1.5K BOE फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले 156Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें मेटल फ्रेम दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *