अधिकतर लड़कियां डेड स्किन के कारण परेशान रहती हैं। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं और लड़कियां कई उपाय भी करती हैं और महंगे-मंहगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप भी डेड स्किन की वजह से परेशान रहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दे कि आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से राहत पा सकती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप डेड स्किन को कम कर सकती हैं और इन नुस्खों का आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा।
डेड स्किन ऐसे करें कम
ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप भी डेड स्किन के कारण परेशान रहती हैं, तो आप घर पर दो नुस्खे आजमाकर इस समस्या से निजात पा सकती है। यह दोनों नुस्खे अपनाकर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। डेड स्किन को कम करने के लिए आप घर पर एक फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें: Cooking Hacks: मूंग दाल से बनाएं चीला, सूप या सलाद, हर बार पाएं लाजवाब स्वाद, एक्सपर्ट कुकिंग टिप्स यहां
फेस पैक की सामग्री
एक बड़ा चम्मच बेसन
चुटकी भर हल्दी
एलोवेरा जेल
मलाई
ऐसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन लें। फिर इसमें चुटकी भर हल्दी, मलाई और एलोवेरा जेल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट के लिए अप्लाई करें। जब यह सूख जाए तो चेहरा धो लें।
होममेड टोनर
आप रोजाना रात में सोने से पहले एक खास होममेड टोनर लगा सकती हैं। इस टोनर को आप आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसको बनाना काफी आसान है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी।
टोनर सामग्री
ग्लिसरीन
आलू
गुलाब जल
विटामिन ई कैप्सूल
ऐसे बनाएं टोनर
इस टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। अब इस रस को कटोरी में निकालकर इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन, गुलाबजल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। फिर इस होममेड टोनर को रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें। वहीं दूसरे दिन सुबह फेस वॉश कर लें।