Skip to content

oneplus 15 price leaked before launch in global markets oneplus 13


OnePlus 15 के लॉन्च से पहले ही कीमत लीक हो गई है। लीक हुई जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन OnePlus 13 से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा। वनप्लस 15 में BOE का थर्ड-जेनरेशन 1.5 OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 156Hz तक बताया गया है। फोन में नए डिजाइन वाला चौकोर ट्रिपल-रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। 

OnePlus 15 की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए टिप्स्टर आर्सेन ल्यूपिन ने कहा है कि, फोन के 16जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 949 करीब 1,11000 रुपये होगी। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में OnePlus 15 के बेस वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

OnePlus 13 जो कि इससे पहले आया था, की कीमत देखें तो फोन का 16जीबी रैम+512 जीबी वेरिएंट यूके में जीबीपी 749 लगभग 88,000 रुपये में आता है जो कि कंपनी की वेबसाइट पर मेंशन है। इस बीच देश में इस मॉडल का रिकमेंडेड प्राइस 999 यानी लगभग 1,17,000 रुपये लिस्टकिया गया है। अगर ये बात सही साबित होती है तो OnePlus 15 के तुलनीय स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अपने पिछले मॉडल से लगभग 50जीबीपी यानी करीब 6,000 रुपये कम हो सकती है। कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है इसलिए इस जानकारी को पूरी तरह से सही मानना अभी से ठीक नहीं होगा। 

वहीं OnePlus 15 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट होने की पुष्टि इससे पहले हो चुकी है। फोन में 7,300mAh ग्लेशियर बैटरी होगी जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *